ऑस्ट्रेलिया के एक पार्क में कपल द्वारा सबके सामने दिनदहाड़े की गई एक शर्मनाक करतूत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बतादें कि ये कपल पार्क में सेक्स कर रहा था, जो CCTV कैमरे में कैद हो गया. वीडियो फुटेज से पता चलता है कि घटना के दौरान पार्क में कई आम लोग भी घूम रहे थे. वहीं ये मामला शुक्रवार का है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्थित लांगले पार्क का है.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र पर SC में सभी पक्षों की दलील पूरी, 7 दिसंबर तक फडणवीस साबित करें बहुमत
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
अंग्रेजी वेबसाइट द सन की खबर के मुताबिक लांगले पार्क एक सार्वजनिक पार्क है, जिसमें कोई भी व्यक्ति आ-जा सकता है. The Bell Tower Times की ओर से घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
बीच में पहुंचा कुत्ता
इस घटना के दौरान वहां एक कुत्ता पहुंच जाता है, जिससे कपल डिस्टर्ब हो जाते हैं. इसके बाद कुत्ते के मालिक भी कपल के पास आ जाते हैं. कपल और कुत्ते के मालिक में कुछ बातचीत भी होती है.
जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग राज्यों में सार्वजनिक जगहों पर सेक्स करने के अलग-अलग कानून है. वहीं ज्यादातर राज्यों में इसे अपराध माना गया है, लेकिन कई बार कपल को कार्रवाई से छूट मिल जाती है.
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर सामने आए लांगले पार्क के वीडियो में दिखाई देता है कि कपल से कुछ ही दूरी पर कई लोग टहल रहे हैं. पार्क के पास स्थित किसी ऑफिस के कैमरे में घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया.
फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी. वहीं, कार्रवाई होने और आरोपी साबित होने पर स्थानीय कानून के तहत कपल को 2 साल की सजा हो सकती है.
वैसे दुनिया के अधिकतर देशों में सार्वजनिक जगहों पर सेक्स पर बैन है, बावजूद इसके अक्सर ऐसे कुछ मामले सामने आते रहते हैं.