जब आप में प्यार होते है, तो आपको रिश्ते में हर एक एहसास बहुत अच्छा लगता है. साथ वक्त बिताना,घुमना फिरना,आप एक दूसरे के लिए जीते हैं और सोचते है. आपकी जिंदगी आपके पार्टनर के इर्द गिर्द ही घुमती है. वहीं रिश्तों में खटास आने की वजह से आप ब्रेकअप कर लेना ज्यादा बेहतर विकल्प समझते हैं.
क्या आप चाहते हैं कि सामने वाले की नजरों में आपका सम्मान पहले की तरह बरकरार रहे. आखिरी लम्हों में इसे कैसे मेंटेन करके रखा जाता है, इसके बारे में कम ही लोग जानते है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ब्रेकआप के बाद भी आप कैसे अपने एक्स की नजरों में सम्मान बनाए रख सकते हैं.
Click here to know:आपका पार्टनर आपके लिए कितना लॉयल और ईमानदार है
दोस्त की तरह रहें-
जब दो लोगों को रिलेशन टूटता है, तो दुख दोनों तरफ होता है. ब्रेकअप के बाद जितना हो सके एक्स के साथ विनम्रता से पेश आएं और उन्हें ये विश्वास दिलाएं कि इस आप उसके बहुत अच्छे दोस्त है, जो हर वक्त उसके साथ खड़े हैं. साथ ही उन्हें ये विश्वास दिलाएं की आप पुरानी सारी बातों को भूलाकर दोस्ती की नई शुरुआत करना चाहते हैं.
अपना नजरिया बदलें-
अक्सर देखा गया है कि ब्रेकअप आपकी पुरानी गलतियों के कारण होता है. इसलिए रिश्ते को जबरन सुधारने या उन्हें जबरदस्ती कैद करके रखने से अच्छा है, आप अपने एक्स पार्टनर को आजाद छोड़ दें. उनके प्रति अपने नजरिये और व्यवहार दोनों में सुधार लाएं.
भूलकर भी एहसान न जताएं
कई बार देखा गया है कि लोग ब्रेकअप के बाद भी इस बात की धौंस झाड़ते हैं कि किसी के साथ रिलेशनशिप में रहकर उन्होंने एहसान किया था. इस बात से कोई भी व्यक्ति भड़क उठेगा और उसके मन में फिर कभी आपके लिए सम्मान पैदा नहीं होगा. इसलिए इन सब बातों को बोलने से बचे और अच्छा टाइम स्पेंड करने के लिए शुक्रिया कहें.
भाषा पर नियंत्रण रखें-
ब्रेकअप के बाद कई बार लोग खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाते. दोनों के बीच हुई झड़प के दौरान कई बार आपके मुंह से ऐसे अपशब्द भी निकल जाते हैं, जिससे सामने वाला फिर कभी आपको एक अच्छा इंसान समझने की भूल नहीं करता. इसलिए बेहतर होगा कि चीजों सुलझाते वक्त गैर-मर्यादित भाषा का प्रयोग न करें. बात को शांति से सुलझाए तो ज्यादा सही रहेगा.