सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने गुड्स गार्ड, एएलपी, जेई समेत अन्य कई पदों पर नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार संबंधित ऑफिशिलय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. अप्लाई करने के बाद ऑनलाइन आवेदन लेटर का एक प्रिंटआउट अपने पाल संभाल कर रख लें. बता दें कि रजिट्रेशन का लिंक 21 अक्तूबर, 2019 से ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Job 2019: South Central Railway Has Called In Applicants For 14 Posts
पदों की जानकारी
पदों की नाम पदों की संख्या |
स्टेशन मास्टर 05 |
गुड्स गार्ड 53 |
सहायक लोको पायलट (इलेक्ट्रीकल/ मैकेनिकल) 50 |
सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट 51 |
सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क 59 |
कमर्शियल सह टिकट क्लर्क 104 |
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट 66 |
ट्रेन क्लर्क 09 |
जूनियर ट्रांसलेटर (राजभाषा) 10 |
जेई / मैकेनिकल वर्कशॉप 05 |
जेई / इलेक्ट्रिकल / डिजाइन ड्राइंग और अनुमान 04 |
जेई / ट्रैक मशीन 44 |
टेक- III / C & W (मशीन) 04 |
टेक- III / ट्रैक मशीन 65 |
मुख्य तारीख
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख- 21 अक्तूबर, 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख – 20 नवंबर, 2019 (रात 11:59 बजे तक)
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित की गई है.
योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /यूनिवर्सिटी से 10वीं / 12वीं / आईटीआई / ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.साथ ही अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.
रेलवे आवेदन शुल्क
आपको जानकारी के लिए बतादें कि आवेदकों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन ऐसे करें
उम्मीदवार संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपल्ई कर सकते हैं, अप्लाई करने की प्रक्रिया 21 अक्तूबर, 2019 से शुरू होकर 20 नवंबर, 2019 (रात 11:59 बजे) तक खुली रहेंगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन सीबीटी ऑनलाइन टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.