युवाओं के लिए खुशखबरी है, उनके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. जो लोग लंबे समय से सरकारी नौकरी पाने का इंतजार कर रहे है, मानो उनका सपना साकार होने वाला है. क्योंकि सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल (GD) के पद के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है. बता दें कि जम्मू और कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के लिए कुल 1356पदों पर भर्तियां होंगी.
योग्यता-
BSF GD कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने के उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. साथ ही आवश्यक शारीरिक मानदंडों पर खड़ा उतरना जरूरी है. बीएसएफ जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती पर अधिक जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड नीचे उपलब्ध हैं.
उम्र सीमा
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल रखी गई है.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.वहीं आधिकारिक अधिसूचना को डाउनलोड कर समस्त जानकारियों से अवगत होकर अप्लाई प्रक्रिया को 15 नवंबर, 2019 से पहले पूरा करें.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन पीएसटी, पीईटी और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
मुख्य तारीख
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तारीख- 07 नवंबर, 2019
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 14 नवंबर 2019
पदों का विवरण
कुल पद – 1356 पद