जो युवा लंबे समय से नौकरी तलाश रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है. क्योंकि उनके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. बतादें कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के 264 पदों पर भर्ती निकाली है. नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें उसके बाद ही आप अप्लाई करें.
पदों की जानकारी
जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के 264 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, जिसमें SC, ST और OBC के लिए पद आरक्षित किए गए हैं.
योग्यता
जूनियर असिस्टेंट- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्स संस्थान से 12वीं पास की हो.
सीनियर असिस्टेंट: उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो.
आयु सीमा
जूनियर असिस्टेंट- न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल है.
सीनियर असिस्टेंट: न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल रखी है.
आवेदन फीस
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और इडब्लूएस उम्मीदवारों को 800 रुपये देने होंगे वहीं SC/ST/महिला/ PWD उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी.
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा की फीस भरी जा सकता है.
मुख्य तारीख
आवेदन करने की तारीख- 15 नवंबर 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 16 दिसंबर 2019
ऐसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए आधाकारिक नोटिफिकेशन देखें.
ऐसे करें आवेदन
जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के 264 पदों पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा. उसके बाद ही अप्लाई की प्रक्रिया शुरू करें.