दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण पर प्रेस कॉन्फेंस करते हुए कहा कि मुझे लोगों के स्वास्थ्य की काफी चिंता है. दिल्ली देश की राजधानी है और इसकी जो छवि बन रही है, उसकी भी मुझे चिंता है. वहीं अगर दिल्ली में इतना स्मोक होगा, तो क्या इमेज बनेगी. दिल्ली के सीएम ने कहा हम सब देख रहे हैं कि दिल्ली में प्रदूषण 10 अक्टूबर से पराली जलने की वजह से बढ़ा. हरियाणा, पंजाब में बारिश की वजह से दिल्ली में धुआं कम हो गया था, लेकिन बारिश थमते ही राजधानी दिल्ली का प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है. क्योंकि अभी भी पराली जलाई जा रही है, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को नहीं माना जा रहा है.
उन्होंने कहा इसका खामियाजा दिल्ली की जनता भुगत रही है. पंजाब के अंदर कई फ़ैक्ट्रियां पराली से कोयला बनाने को तैयार हैं और NTPC कोयला ख़रीदने के लिए तैयार है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम ऑड इवन योजना को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. ज़रूरत पड़ेगी तो ऑड इवन ज़रूर बढ़ाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट में PIL
दिल्ली में Odd-Even योजना लागू करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी गई है. वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार ने इस बाबत शीर्ष अदालत में जनहित याचिका दायर की है. अर्जी में दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत वाहनों को गैरकानूनी तरीके से वर्गीकृत करने का आरोप लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर दिल्ली सरकार से प्रदूषण के स्तर के आंकड़ों के साथ रिपोर्ट तलब की है. जनहित याचिका पर अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी.