पहले नारे लगे सोनिया गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद… और फिर मंच से आवाज़ आई प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद. ये नज़ारा देखने को मिला दिल्ली में कांग्रेस की एक रैली के दौरान, जहां कांग्रेस के एक जोशीले नेता की जुबान फिसली और वो प्रियंका गांधी की बजाए प्रियंका चोपड़ा के नाम पर नारे लगाने लगा. सबसे बड़ी बात मंच पर मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ भीड़ भी उसे सुर में सुर मिलाकर एक बार तो प्रियंका चोपड़ा के नाम का नारा लगा बैठे, लेकिन जब गलती का अहसास हुआ तब तक देरी हो चुकी थी.जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस रैली का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो आने के बाद लोग कांग्रेस की इस रैली पर खूब मजे ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BJP नेता अनंत हेगड़े का खुलासा, 40 हजार करोड़ बचाने के लिए बने थे फडणवीस सीएम
इस वायरल वीडियो पर ट्विटर यूजर्स ने मजाकिया टिप्पणी भी की है. एक यूजर ने लिखा है, बधाई हो, आखिरकार प्रियंका चोपड़ी ने राजनीति में एंट्री कर ही ली. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘भावना में बह गए कांग्रेस के कार्यकर्ता जल्दबाजी में प्रियंका गांधी के बजाय प्रियंका चोपड़ा जिंदाबाद.’
प्रियंका चोपड़ा ज़िंदाबाद 😜 सॉरी प्रियंका गांधी pic.twitter.com/rVFrEYnxIT
— Kirti Saxena (@Ghani_Bawri) December 1, 2019
ये हुई थी, घटना
अब इस वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं. दरअसल दिल्ली के बवाना में कांग्रेस पार्टी की एक रैली चल रही थी, जिसमें पार्टी महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर हमला बोल रही थी. इस सभा में कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा भी मौजूद थे. वहीं भीड़ में जोश भरने के लिए पार्टी के नेता सुरेंद्र कुमार नेताओं के नाम पर नारे लगवा रहे थे. उन्होंने सोनिया से लेकर राहुल तक सभी कांग्रेसी नेताओं के जिंदाबाद के नारे लगवाएं, लेकिन जब वे प्रियंका वाड्रा पर पहुंचे तो उनकी जुबान फिसल गई, सुरेंद्र प्रियंका वाड्रा की जगह प्रियंका चोपड़ा का नाम ले बैठे. जिसके बाद हजारों ट्वीट के साथ प्रियंका चोपड़ा ट्रेंड करने लगीं. दूसरी तरफ इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर लोगों ने कांग्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.