प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जिसने किया ये बस वही जानता है. लेकिन नए रिश्ते को निभाना इतना आसान नहीं होता. अक्सर नए रिश्तों को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए आपको उसकी अहमियत को समझना पढ़ता है. लड़कों और लड़कियों को दोनों को अपने बीच उन नाजुक संबंधों को समझना होता है जिसमें प्यार के साथ आत्मसम्मान, निजता का भी सम्मान हो. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि रिश्ते में कुछ चीजें ऐसी हो जाती है कि नए रिश्ते को संभालने की बजाय उसमें कई तरह के विवाद पैदा हो जाते है.
हर लड़का चाहता है कि उसके पार्टनर को उससे कभी कोई शिकायत या कोई नाराजगी न हो, उनकी लाइफ प्यार और खुशी के साथ कट जाए. लेकिन जाने कभी-कभी अंजाने में ऐसी कई बातें लड़के की ओर से लड़कियों को कही जाती है जो रिश्ते को नुकसान पहुंचाती है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि भूलकर भी आप अपनी गर्लफ्रेंड को ये बात न कहे.
‘कितना खाती हो, तुम सब खा लोगी‘?
कोई बड़ी बात नहीं है, ये एक आम बोल चाल की भाषा है. जो लड़के अपने दोस्तों में या फिर अपनी गर्लफ्रेंड से देते हैं. लेकिन क्या आप जानते है, कि इस छोटे से वाक्य के कई दूसरे मायने भी निकलते हैं और ये हर्ट करने वाला भी हो सकता है. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या किसी भी लड़की से ऐसा कहते हैं तो वो इसका ये भी मतलब निकाल सकती है कि आप उसे मोटा कह रहे हैं या खाने से रोक रहे हैं. जैसा कि हैं कि किसी लड़की को मोटा कहलाना बर्दाश्त नहीं होता. वैसे खाने-पीने की चीजों को लेकर इस तरह की बात एक ताने के रूप में होती है और अशिष्टाचार भी.
‘ओ हो वाउ वो लड़की हॉट है‘
कभी भूलकर भी अपनी गर्लफ्रेंड के सामने किसी दूसरी लड़की को निहारते हुए उसकी तारीफ करना आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं होगा. ऐसा करने से विवाद हो जाता है.
‘तुम अपनी मम्मी की तरह बोलती हो‘
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड की तुलना उसकी मां, बहन या किसी भी दोस्त से न करें आपके लिए बेहतर होगा. क्योंकि हर कोई अपनी अलग पहचान चाहता है और दूसरी बात, आप उसके रिश्तेदारों को उतना बेहतर नहीं जानते जितना कि वो.
‘मेरी पुरानी गर्लफेंड ऐसा थी
ये बात ध्यान से सुनो और लिख लो कि पुरानी गर्लफ्रेंड या उसके तौर तरीकों की बात कर के आप अपने रिश्ते को केवल खराब ही करेंगे. ये शिष्टाचार भी नहीं है क्योंकि ऐसी तुलना भावनात्मक रूप से आहत कर सकती है. कभी भी अपने पार्टनर को ये मत बोलों कि तुम वही गलती कर रही हो जो मेरी पहली गर्लफ्रेंड करती थी.
‘ क्या तुम्हें डेट आगई ‘
कभी भी आपकी गर्लफ्रेंड के बदले हुए व्यवहार या चिढ़चिढ़ेपन के पीछे भले ही ये वजह हो लेकिन आप इसका जिक्र न करें तो अच्छा होगा. उसे महसूस कराएं कि सब नॉर्मल ही है और आपको उसके चिढ़चिढ़ेपन का बुरा नहीं लग रहा. ऐसे आप उसकी ज्यादा मदद कर पाएंगे. बेहतर होगा कि इसे लेकर कोई कमेंट ना करें.