MyUpchar
GATE 2020- गेट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, ऐसे करें अप्लाई
Observed Policies/Schemes

GATE 2020- गेट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, ऐसे करें अप्लाई

GATE

GATE (Graduate Aptitude Test Engineering) की साल 2020 में होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज यानी 24 सितंबर 2019 को आखिरी तारीख है. ये खबर आपके लिए जाननी बहुत जरूरी है. अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो गेट की ऑफिशल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है. जो स्टूडेंट्स आज आवेदन नहीं कर पाएंगे वे 1 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ एप्लीकेशन (GATE 2020 Application) जमा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आधार कार्ड को PAN से लिंक करवाना जरूरी, ये है डेडलाइन

परीक्षा की तारीख

गेट 2020 की परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी को होगी. सभी 25 विषयों की परीक्षा ऑनलाइन होगी. एक आवेदक केवल एक ही विषय की परीक्षा दे सकता है. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2:30 से 5:30 बजे तक चलेगी. गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड 3 जनवरी को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. जबकि परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

-Gate की ऑफिशल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर लॉग इन करें

– फिर gate online application portal पर click here का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें

– इसेके बाद स्क्रिन पर Register here का ऑप्शन सिलेक्ट करें

– इसके बाद जो भी फॉर्म में मांगी गई जानकारी हैं वो भरें

– इसको भरने के बाद ऑनलाइन फीस भरने का ऑप्शन आएगा

– फिर फॉर्म सब्मिट हो जाए तो उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें यह आगे आपके काम आएगा.

 गेट परीक्षा का पैटर्न

– गेट परीक्षा 2020 कंप्यूटर पर आधारित होगी.

– इसमें आपसे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.

– परीक्षा में कुल 65 प्रश्न के लिए 100 अंक निर्धारित है.

– परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा.

रजिस्ट्रेशन फीस

जनरल उम्मीदवार- 1500 रुपये

महिलाएं- 750 रुपये

SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवार- 750 रुपये


Advertisement

Log in

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy