नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है, उनके पास सुनहरा मौकरा है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. बतादें कि कंटेंट राइटर के पदों पर ये आवेदन मांगे गए हैं,वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2019 है. उम्मीदवारों को आधार के लिए लिखने का मौका मिलेगा.
मुख्य तारीख-
अप्लाई करने की आखिरी तारीख- 31 अक्टूबर, 2019 है.
योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों के पास कम से कम पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक की डिग्री के साथ स्नातकोत्तर डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, आवेदकों के पास मास कम्युनिकेशन या मार्केटिंग में स्नातक या परास्नातक की डिग्री होनी चाहिए. आधार के लिए तभी योग्य होंगे.
काम का अनुभव
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 2 से 4 साल के काम अनुभव होना जरूरी है.
नौकरी का स्थान
चुने गए उम्मीदवारों को दिल्ली में काम करना होगा.
#UIDAIisHiring for the position of Content Writer for New Delhi Location. Interested candidates may see the detailed job description and apply here:
Naukri: https://t.co/dp8IttNP30
LinkedIn: https://t.co/GEcgwpkXC1 pic.twitter.com/R6BlVAlC5I— Aadhaar (@UIDAI) October 17, 2019
जॉब प्रोफाइल –
– आवेदकों को मौजूदा ब्रांडिंग दिशा निर्देशों को मानना होगा.
– वे सोशल मीडिया पोस्ट के लिए तेज, आकर्षक और प्रामाणिक कॉपी लिखने में सक्षम होने चाहिए.
– विज्ञापन के लिए क्रिएटिव होने चाहिए.
– आर्टिकल जानकारीपूर्ण और अच्छी तरह से किए गए रिसर्च पर आधारित होना चाहिए.
-चुने गए उम्मीदवारों को पेज लेआउट और ग्राफिक्स बनाने के लिए क्रिएटिव डिजाइनरों के साथ मिलकर काम करना होगा.