PF में जमा पैसों पर अब 8.65 फीसदी की दर से मिलेगा ब्याज
ये खबर आपके लिए खुशखबरी से कम नहीं है. खास कर नौकरी करने वालों के लिए ये पीएम मोदी का उनके बर्थडे पर लोगों को तोहफा है. केंद्रीय श्रम मंत्री गंगवार के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पीएफ (EPF) पर 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा. जिसका सीधा फायदा 6 करोड़ खाताधारकों को होगा. जानकारी के मुताबिक, जल्द नौकरी करने वालों के PF खाते में ब्याज की रकम जमा होगी. बतादें कि पिछले 6 महीने से पीएफ खाते की ब्याज दरों पर सहमति नहीं बन पाई थी. इससे पहले वित्त वर्ष यानी 2017-18 में ब्याज दरें 8.55 फीसदी थी. इसका मतलब साफ है कि ब्याज दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा हुआ है. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा, ‘फेस्टिवल सीजन से पहले, EPFO के 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को 2018-19 के लिए जमा राशि पर 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा.
दरअसल, EPFO के लिए फैसले लेने वाले शीर्ष निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने पिछले वित्त वर्ष के लिए इस साल फरवरी में 8.65 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दी थी. इसके बाद प्रस्ताव को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है.
EPF ब्याज दरों पर एक नज़र
– वित्त वर्ष 2017-18 में पर ब्याज दर 8.55 फीसदी थी.
– EPF ने 2016-17 में EPF पर ब्याज दर घटाकर 8.65 प्रतिशत कर दी थी.
– इससे पहले वित्त वर्ष 2015-16 में ब्याज दरें 8.80 फीसदी थी.
इस खबर को भी पढ़े- अब आसान होने जा रहा है PF का पैसा निकालना
जानिए PF का मतलब
नौकरी करने वालों की सैलरी से एक हिस्सा PF के तौर पर कटता है. ये रकम आपके PF (Provident Fund) खाते में जमा होती है. ये एक प्रकार का निवेश कहलाता है. हर महीने कंपनी सभी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से 12 फीसदी पैसा काटकर PF के खाते में डाल देती है. खासतौर पर PF रिटारमेंट या नौकरी छोड़ने के वक्त मिलता है. लेकिन आप चाहें तो इसे पहले भी अपना PF चैक कर सकते है और निकलवा भी सकते है.