आधार कार्ड हमारे लिए काफी जरूरी हो चला है, एक तरफ देखा जाए तो वो हमारी पहचान बन चुका है. हर काम आधार कार्ड के बिना अधूरा है. अगर जिनके पास आधार कार्ड नहीं होता, तो उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उनके हर काम में परेशानियां आती है. चाहे बैंक में आधार, SIM लेना हो तो आधार, ट्रेन के सफर में आधार, आधार एक तरह तरह से जीवन का आधार बन गया है.क्योंकि ये आज के वक्त में हमारी सबसे से बड़ी आइडेंटिटी है.
ये भी पढें- 30 सितंबर तक PAN कार्ड और आधार कार्ड को नहीं किया लिंक तो होगा ये नुकसान
अगर आप नए या पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना चाहते हैं, तो इसके लिए डाक घर या बैंक जाना होता है. वहीं लोगों को कार्ड अपडेट कराने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ता है, जिसमें उनका समय खराब हो जाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में नाम और एड्रेस अपडेट कर सकते है. तो चलिए जानते हैं कैसे करें आधार कार्ड में नाम और एड्रेस अपडेट.

ऐसे बदले आधार कार्ड पर नाम और पता
– सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके के बाद आधार ऑनलाइन सर्विस के सेक्शन में आधार अपडेट का चुनाव करें. अब नाम या एड्रेस अपडेशन की रिक्वेस्ट के विकल्प पर टैप करें.
– आपके सामने एक नया टैब खुलेगा, जिसमें कुछ नियमों के साथ अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा. इसके बाद एड्रेस या नाम अपडेट करने के विकल्प पर टैप करें. इतना करने के बाद आपको आधार नंबर एंटर कर लॉग इन करना होगा और आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा.
– ओटीपी एंटर करने के बाद आपको पर्सनल डाटा अपडेट के ऑप्शन पर टैप करना होगा.
– फिर इसमें आप अपना नाम या एड्रेस के ऑप्शन को चुन सकते है. अब सही नाम- पता इसमें एंटर करें.
– उसके बाद डाटा अपडेट रिक्वेस्ट हो जाए, आपके कुछ दस्तावेज भी देने होंगे जिनमें पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट पासबुक, राशन कार्ड और वोटर कार्ड शामिल हैं.
– इन दस्तावेजों पर आपको अपने साइन भी करने होंगे और उनकी फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी. बतादें कि आपको कोई एक ही दस्तावेज देना होगा.
– उसके बाद आप पास के बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और रिक्वेस्ट सबमिट बटन पर क्लिक करें.
– अब आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त होगा, इस नंबर की मदद से आप रिक्वेस्ट की एकनॉलेजमेंट कॉपी डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे.
– रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद कुछ दिन बाद आपका नया पता और नाम अपडेट हो जाएगा और आपको ई-मेल या मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन मिलेगा.