जब दुनिया में सबसे ख़तरनाक अटैक हेलिकॉप्टर की बात होती है, तो सबसे पहले अमेरिका का अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे का नाम आता है. लेकिन अब भारत की वायुसेना की शक्ति भी बढ़ गई है. भारत को आंख दिखाने वाला दुश्मन भी दस बार सोचेगा. क्योंकि सबसे ताकतवर हेलिकॉप्टर अपाचे अब वायुसेना का हिस्सा है. ये मंगलवार सुबह पठानकोट एयर बेस पर भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ अपने रिटायरमेंट से पहले दुनिया के सबसे खतरनाक अटैक हेलिकॉप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया.
#NewInduction: Glimpses of AH-64E Apache attack helicopter’s maiden flight at AFS Hindan.
The helicopter is planned to be inducted into the IAF on 03 Sep 19 at AFS Pathankot. pic.twitter.com/UYiSrEfOsg— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 2, 2019
बतादें कि 60 फुट ऊंचे और 50 फुट चौड़े अपाच हेलिकॉप्टर को उड़ाने के लिए 2 पायलट होने जरूरी हैं. अपाचे हेलिकॉप्टर के बड़े विंग को चलाने के लिए 2 इंजन होते हैं. इसी वजह से इसकी रफ्तार बहुत ज्यादा है. इस हेलिकॉप्टर में हेलिफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलें लगी हुई हैं. इसमें एक सेंसर भी लगा है, जिसकी वजह से ये हेलिकॉप्टर रात में भी ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है. दुश्मन के छक्के छुड़ा सकता है. इस हेलिकॉप्टर की अधिकतम स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा है. अपाचे हेलिकॉप्टर का डिजाइन ऐसा है कि रडार में भी पकड़ना मुश्किल है.
बतादें कि भारत सरकार ने हथियार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग के साथ 4168 करोड़ रुपए में 22 अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था. अमेरिका निर्मित ये अपाचे हेलिकॉप्टर AH-64E दुनिया का सबसे एडवांस मल्टी रोल कॉम्बेट हेलिकॉप्टर है. भारत और अमेरिका के बीच सिंतबर 2015 में एक बड़ी डील हुई थी. जिस कारण 2020 तक भारत को सारे 22 अपाचे हेलिकॉप्टर मिल जाएंगे. बतादें कि इससे पहले 27 जुलाई को 4 हेलिकॉप्टर मिल चुके हैं, अब 8 हेलिकॉप्टर मंगलवार को शामिल हुए.
अपाचे हेलिकॉप्टर AH-64E की खासियतें
– इसका इस्तेमाल अमेरिकी सेना भी करती है.
– अपाचे हेलिकॉप्टर को दुनिया भर में मल्टि रोल कांबेट के रूप में जाना जाता है.
– अपाचे को बनाया इस तरह गया है कि ये दुश्मन की सीमा में घुसकर हमला करने में सक्षम है.
– दुनिया में अब तक 21,00 अपाचे हेलिकॉप्टरों की सप्लाई की गई है.
– अपने मिलीमीटर वेव रडार की मदद से ये हथियारों से लैस दुश्मनों का पता लगा सकता है.
– ये लेजर गाइडेड हेलफायर मिसाइल,हाइड्रा-70 एंटी ऑर्मर रॉकेट और 30 मिमी गन से बर्बाद कर सकता है.
– भारतीय एयर फोर्स में अपाचे पहला ऐसा हेलिकॉप्टर होगा. जो विशुद्ध रूप से हमले करने का काम करेगा.
भारत को इस वक्त दो तरफ से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, एक तरफ पाकिस्तान लगातार कश्मीर को लेकर भारत को धमकी दे रहा है. तो दूसरी ओर उसका साथ चीन भी दे रहा है. अब भारत इन्हीं सब मोर्चों से निपटने के लिए तैयार हो रहा है, ताकि सही वक्त आने पर दुश्मन के दांत खट्टे कर सकें.