सोशल मीडिया के जमाने में बॉलीवुड स्टार्स का ट्रोल होना आम बात है. हर दूसरे दिन किसी न किसी सेलिब्रिटीज के ट्रोल होने के खबरें आती रहती हैं. अब इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हैं. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम पर कुछ भी पूछो का एक सेशन रखा था. इसमें उनसे पूछे गए सवालों के बीच इलियाना ने एक यूजर को काफी करारा जवाब दिया.
बतादें कि यूजर ने इलियाना से पूछा कि आपने अपनी वर्जिनिटी कब खोई. इसके जवाब में इलियाना ने कहा कि तुम्हारी मम्मी क्या कहेंगी. इसके बाद यूजर ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके अलावा इलियाना से उनके करियर से लेकर फिल्मों तक कई सवाल पूछे गए.
बता दें कि कुछ वक्त पहले टाइगर श्रॉफ ने भी इंस्टाग्राम पर एक Q&A सेशन रखा था. उस दौरान टाइगर से भी एक फैन से यही सवाल किया था कि क्या वे वर्जिन है? इस पर टाइगर ने जवाब में लिखा, ”अबे बेशर्म! मेरे मॉम डैड भी फॉलो कर रहे हैं मुझे.”
इसके अलावा टाइगर से पूछा गया था कि वह क्या वह दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि मेरी औकात नहीं है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो इलियाना पिछली बार तेलुगू फिल्म अमर अकबर एंथोनी में नजर आई थीं. इसमें एक्ट्रेस के अलावा रवि तेजा ने काम किया था. इन दिनों इलियाना अपनी नई फिल्म पागलपंती को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं. इसमें उनके अलावा जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी.