पाकिस्तान के नेता अक्सर अपने अजीबो-गरीब बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. वे ऐसे बयान देते हैं कि लोगों की हंसी नहीं रुकती. वहां के मंत्रियों का विज्ञान तो कमजोर है ही. अब उनके पीएम इमरान खान ने भी ऐसा बयान दे दिया है, जिससे वे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं. जिससे से ये साफ पता चल रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का सामान्य ज्ञान बेहद कमजोर है.
पाकिस्तान की पत्रकार, नायला इनायत ने हाल ही में इमरान खान का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “पेड़ रात में ऑक्सीजन छोड़ते हैं.” 15 सेकंड की क्लिप जिसमें कैप्शन लिखा है, “पेड़ रात में ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं- आइंस्टीन खान.
Trees produce oxygen at night: Einstein Khan. pic.twitter.com/Kqb3ODLySY
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) November 27, 2019
वहीं वीडियो में इमरान खान कहते हैं, ”70 फीसद जो ग्रीन कवर था, वो कम हुआ, 10 सालों के अंदर. उसके नतीजे तो आने थे, क्योंकि दरख्त (पेड़) हवा को साफ करते हैं, ऑक्सीजन देते हैं रात को. कार्बन डाइऑक्साइड को एब्जॉर्व करते हैं.”
पाक पीएम इमरान खान के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग उन्हें ट्रोल करने लगे, कुछ लोग तो उनके ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की डिग्री पर भी सवाल उठाने लगे.
I totally believe that no one is sincere with @ImranKhanPTI these days …one minister gave him wrong medical report .. the other wrong Extension report… even trees have suddenly started giving out oxygen in the night ….what to talk of people..! Tragic ..!
— Amira. Yunis (@ay_yunis) November 27, 2019
पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि हमारे हैंडसम पीएम इमरान खान को हाल ही में खून के प्लेटलेट्स के बारे में पता चला था. अब उन्होंने ये कह दिया कि पेड़ों की बहुत जरूरत है क्योंकि ये रात में कार्बन डाईऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं. क्या सच में इमरान ऑक्सफोर्ड के ग्रैजुएट हैं?
If Imran Khan is to be believed, I repeat, if #Pakistan PM Imran Khan is to be believed, trees produce oxygen at night, Germany & Japan share a border, Osama was a champion of Human Rights & Kashmir banega Pakistan. https://t.co/3sOo4g3oo0
— Sajeda Akhtar (@Sajeda_Akhtar) November 27, 2019
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी साल की शुरुआत में पाक पीएम ने कह दिया था कि जापान और जर्मनी की सीमा सटी हुई है. जिसकी वजह से उनकी वैश्विक स्तर पर काफी बेइज्जती हुई थी.