आधार कार्ड हमारे लिए काफी जरूरी हो चला है, एक तरफ देखा जाए तो वो हमारी पहचान बन चुका है. हर काम आधार कार्ड के बिना अधूरा है. भारत में रहने वाले सभी लोगों के लिए आधार कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज है. आधार में आपके बारे में हर जरूरी जानकारी होती है. इसलिए इसको संभालकर रखना बहुत जरूरी है. आधार कार्ड का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है. चाहे सरकारी योजाना का लाभ उठाने के लिए आधार की जरूरत पड़ती है. आपके आधार डेटा की चोरी न हो इसलिए UIDAI ने आधार को सुरक्षित रखने के लिए आपको कई सुविधाएं देता है. क्या आपको पता है कि आधार कार्ड बायोमीट्रिक्स को मोबाइल के SMS के जरिए लॉक कर सकते है.
SMS से आधार Lock कैसे करें
ग्राहक ऑफ लाइन भी अपने आधार पर लॉक लगा सकते हैं. इसके लिए आपको UIDAI के दिए गए नंबर 1947 पर SMS करना होगा. SMS में ‘GETOTP’ लिखकर स्पेस दें और अपने आधार के आखिरी 4 नंबर लिखकर 1947 पर भेजें. इसके बाद UIDAI आपके आधार को Lock कर देगा और आपको इसका SMS भी मिल जाएगा.
Unlock कैसे करें
अपने Aadhaar को अनलॉक करने के लिए आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स को दोहराना होगा, जिसके बाद आपको पास Enable और Disable का ऑप्शन आएगा. इसमें जैसे ही सिक्योरिटी कोड डालकर उस पर क्लिक करेंगे तो आपका डेटा अनलॉक हो जाएगा.
SMS से अन-लॉक कैसे करें
आधार नंबर अनलॉक करने के लिए, आपके पास अपनी नवीनतम वर्चुअल आईडी होनी चाहिए. अपने मोबाइल से GETOTPLAST आपके आधार नंबर के अंतिम चार अंक लिखकर 1947 पर भेजें. इसके बाद अनलॉकिंग रिक्वेस्ट को भेजें. फोन से मैसेज लिखकर UNLOCKUIDLAST अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक और 6 अंकों का ओटीपी लिखकर 1947 पर भेजें. आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा.