हर नौकरीपेशा शख्स के लिए उसका प्रॉविडेंट फंड (PF) सबसे अहम होता है. कहा जाए तो ये हमारे जीवन का आधार होता है, अपने भविष्य के निर्माण की खातिर हम पीएफ जोड़ते है. ताकि सही समय आने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके. वहीं पहले इस रकम को निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. इस चक्कर में PF की रकम मिलने में कई हफ्ते लग जाते थे. लेकिन अब ईपीएफओ पोर्टल के जरिए ऑनलाइन क्लेम पर भी पीएफ की पैसे मिल जाते हैं.
अब ऑनलाइन क्लेम की प्रक्रिया बदल गई है. दरअसल, अब पीएफ खात से एडवांस पैसे (फॉर्म31) निकालने के लिए कर्मचारी को पासबुक या चेक की स्कैन की हुई कॉपी भी अपलोड करना होगा. पहले इसकी जरूरत नहीं पड़ती थी.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) बहुल जल्द नौकरीपेशा लोगों को खास तोहफा देने जा रहा है. जल्द ही PF निकालना आसान हो जाएगा. इसके बाद आपको पीएफ का सेटलमेंट केवल 3 दिन में ही पूरा हो सकेगा.
जानिए कैसे निकाल सकते हैं, आप पैसे
– अगर आप PF का पास निकालना चाहते हैं, तो सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा.
– उसके बाद आपको अपने यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड के साथ लॉगइन करना होगा.
– इसके लॉग इन करने के बाद आपको होम पेज पर ऑनलाइन सर्विस कैटेगरी पर जाना होगा.
– वहीं अगले स्टेप में आपको अपने रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट के आखिरी 4 डिजिट को एंटर कर वेरिफाइ करना होगा.
– फिर “प्रोसिड फॉर ऑनलाइन क्लेम” को क्लिक करना होगा.
– इसके बाद यहां सेलेक्ट क्लेम ऑप्शन आएगा. इसमें आपको क्लेम (FORM- 31, 19, 10C और 10D) पर क्लिक करना होगा.
– फिर क्लेम ऑप्शन में आपको अमाउंट, एड्रेस और पासबुक या चेक की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा.
– अगले स्टेप में रजिस्टर्ड मोबाइर नंबर पर OTP आएगा. OTP वेरिफाइ करते ही आपकी पीएफ की राशि के लिए क्लेम रिक्वेस्ट एक्टिव हो जाएगी.
– उसके बाद आप क्लेम स्टेटस टैब पर जाकर इसे देख सकते हैं.