गोवा में आए दिन पार्टी होती रहती हैं, लेकिन ये पार्टियां आम रहती हैं. अक्सर लोग गोवा में मस्ती करने जाते है. लेकिन अब गोवा में एक पार्टी होने जा रही जिसने पुलिस की नींद उड़ा दी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को गोवा में एक न्यू़ड पार्टी होने जा रही है और इस पार्टी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्टर भी शेयर किए गए हैं. न्यूड पार्टी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोवा पुलिस ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- पत्नी को जुए में हारा पति, दोस्तों ने किया चीरहरण,
पुलिस का दावा
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अपने मुखबिर को इस बारे में पता लगाने के लिए सक्रिय कर दिया था, जिसके अनुसार पोस्टर में जो दावा किया गया है वह नॉर्थ गोवा का है. जिसमें तीन सड़कों का जिक्र है जहां इस पार्टी के होने की संभावना है. लेकिन इसमें पता, तारीख या कोई दूसरी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
वहीं पोस्टर में जानकारी दी गई है कि पार्टी में ’10-15 विदेशी’ और ’10 से ज्यादा भारतीय लड़कियां’ शामिल होंगी. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है कि, ‘हम राज्य में कोई न्यूड पार्टी नहीं होने देंगे.’
कांग्रेस नेता का बयान
इस बीच, गोवा महिला कांग्रेस प्रमुख प्रतिमा कोटिन्हो ने कहा कि सीएम प्रमोद सावंत और पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर को निश्चित रूप से इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी पार्टियां न हों.
बतादें कि ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसी कई पार्टियों का आयोजन हुआ था जिसमें पुलिस ने जाकर छापे मारे थे. अब इस तरह की पार्टी गोवा में होने से पुलिस भी सोच में पड़ गई है कि आखिर ये पार्टी कौन कर रहा है.