MyUpchar
जल्द आ रहा OnePlus टीवी, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी डिटेल
Gathered Tech

जल्द आ रहा OnePlus टीवी, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी डिटेल

चीनी कंपनी OnePlus अपने अपकमिंग स्मार्ट टीवी को लेकर काफी दिनों से चर्चा में है.स्मार्ट फोन कंपनी अब स्मार्ट टीवी इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही है.कंपनी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. बहुत कम समय में कंपनी ने बाजार में मजबूत पकड़ बना ली है.

OnePlus ने जानकारी दी है कि OnePlus TV को अगले महीने यानि सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि इस OnePlus TV को सबसे पहले भारत के बाजार में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के लिए भारत मुख्य बाजारों में से एक है, इसलिए कंपनी इसे सबसे पहले भारत में लॉन्च करना चाहती है.

भारतीय बाजार के अलावा OnePlus टीवी को यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और चीनी बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि हम नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और चीन में लॉन्च करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.

OnePlus टीवी को सीरीज के रूप में लॉन्च किया जाएगा. यूजर्स अपना सुविधा के अनुसार 43 इंच से लेकर 75 इंच तक के साइज में खरीद सकेंगे. वहीं इसकी रेंज व्यापक होगी और इसमें OLED पैनल सपोर्ट टीवी भी शामिल होगा. इसमें कई खास फीचर्स भी होंगे, जो अभी तक आपने किसी स्मार्ट टीवी में नहीं देखे होंगे.

OnePLus टीवी के सीईओ पेटे लाउ ने कहा कि ये स्मार्ट टीवी, न केवल स्मार्ट होम को ध्यान रखकर उतारा जाएगा बल्कि ये डेली स्मार्ट सोशल हब के लिए भी सेंटर होगा.लाउ ने कहा कि 5G, AI, VR और AR जैसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की ग्रोथ से हो रही है,ऐसे में फ्यूचर काफी एक्साइटिंग होने वाला है.

कंपनी टीवी को किस प्राइस रेंज में लॉन्च करेगी, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. टेक्नॉलॉजी विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि यूजर्स प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो उन्हें OnePlus टीवी की लॉन्चिंग तक थोड़ा इंतजार करना चाहिए क्योंकि इसके साथ टीवी देखने का एक्सपीरियंस पूरी तरह बदलने वाला है.


Advertisement

Log in

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy