पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पीएम हाउस को शैक्षिक संस्थान बनाने का वादा किया था, लेकिन वे अपना वादा पूरा करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं. जिसके चलते वे अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. बतादें कि पाक पीएम हाउस में शादियों का आयोजन हो रहा है. दरअसल पाक की स्थानीय मीडिया के मुताबिक हाल ही में पाकिस्तान के एक ब्रिगेडियर ने अपनी बेटी का विवाह पीएम हाउस में किया था. वहीं इस शादी के आयोजन का कार्ड भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. क्योंकि तेजी से वायरल हो रही इस तस्वीर में आयोजन की जगह पाक पीएम हाउस बताई गई है. वहीं एक और तस्वीर लड़के और लड़की के परिवार के सदस्यों की है और इसके अलावा तस्वीर में पाक पीएम इमरान खान भी नजर आ रहे हैं.
बतादें कि सोशल मीडिया पर तस्वीर के वायरल होते ही…लोगों ने पाकिस्तान के पीएम पर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि इमरान खान ने चुनाव जीतने के बाद कहा था कि वे पीएम हाउस में नहीं रहेंगे और पीएम हाउस को शौक्षिक संस्थान बनाएंगे. उन्होंने शैक्षिक संस्थान बनाने का वादा किया था, वेडिंग हॉल का नहीं.
PM house used as wedding avenue by Army Brigadier? pic.twitter.com/n6TxtfR7ns
— pkpolitics (@pkpolitics) August 3, 2019
Imran khan failed to make PM House into a library but now PM house is bring used as wedding avenue by Brigadier Cheema. IK and all other Madinah Ki Riyasat group attended wedding which has cost 9 million Rupees paid by the suffering public. Welcome to Naya Pakistan pic.twitter.com/7gfG7FtU7s
— Sidrah Memon (@SidrahMemon1) August 3, 2019
Sociology lecture going on in Prime Minister House University. pic.twitter.com/W3o8RJnVcB
— Riasat Ki Maut⚰️ (@mahobili) August 3, 2019
एक पाकिस्तानी शख्स ने पाक पीएम की तारीफ की. यूजर का कहना है कि पीएम हाउस को शादी के लिए किराए पर देकर पाकिस्तान को आर्थिक संकट से निकालने की हर संभव मदद कर रहे हैं. ये होता है लीडर और ये होता है विजन.दूसरे यूजर ने लिखा ये कैसा नया पाकिस्तान है शर्मिंदगी होने लगी है.
गौरतलब है कि दिसंबर 2018 में इमरान खान ने पीएम आवास पर इस्लामाबाद नेशनल यूनिवर्सिटी का उद्धाटन किया था.इमरान खान अपने चुनावी वादे को पूरा किया था.लेकिन अब लग रहा है कि पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा के साथ-साथ अब पीएम हाउस पर पाक के संपन्न लोगों के लिए शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है.