रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए बंपर वैकेंसी लेकर आया है. ये सरकारी नौकरी पाने के लिए जी तोड़ मेहनत में लगे युवाओं के लिए गोल्डन चांस जैसा ही है. युवाओं के पास RBI नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. जो उनको सपनों को पूरा करेगा. दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बी ग्रेड ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ये मुख्य तारीख़
– आवेदन की प्रक्रिया 21 सितंबर 2019 से शुरू होगी
– आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 11 अक्टूबर 2019
– ग्रेड-बी (डीआर) जनरल-फेज-1 और डीईपीआर/डीएसआईएम पेपर की तारीख- 9 नवंबर,2019
– ग्रेड-बी (डीआर) जनरल-फेज-2 पेपर की तारीख- 1 दिसंबर 2019
-ग्रेड-बी (डीआर) डीईपीआर/डीएसआईएम पेपर- II और III परीक्षा की तारीख -02 दिसंबर, 2019
किस कैटेगिरी में कितने पद
– ग्रेड-बी जनरल- 199 पोस्ट
– ग्रेड-बी (डीआर) जनरल ऑफिसर- 156
– ग्रेड-बी (डीआर) डीईपीआर- 20
– ग्रेड-बी (डीआर)डीएसआईएम-23
इस नौकरी के लिए ऐसे करें आवेदन-
– सबसे पहले RBI की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाएं.
– उसके बाद होमपेज पर दिख रहे RBI Grade B Officers Recruitment 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद लिंक पर बटन दबाते ही एक नया पेज ओपन होगा.
– नए पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरें, फिर उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें
-जब आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
-आगे के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रख सकते हैं.
नोट :
इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर 20 सिंतबर को अपडेट कर दी जाएगी. इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 28 सितंबर, 2019 के रोजागार समाचार में भी प्रकाशित कर दी जाएगी. जिससे आप आसानी से अप्लाई कर सकें.