महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर साफ नहीं हो पाया है कि किस की सरकारी बनेगी. जिसके चलते यहां की सियासत दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. NCP सुप्रीमो शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा संदेश दिया है. पवार ने सीधे शब्दों में कहा कि जिन्हें जनादेश मिला है, वो मसले का हल निकालें. पवार ने कहा है कि हमें विपक्ष में बैठने का मौका मिला है, बीजेपी और शिवसेना सरकार बनाए ताकि हम अपनी भूमिका निभा सकें.
पवार से मिले राउत!
जब पवार से शिवसेना नेता संजय राउत से हुई मुलाकात को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि राउत से सियासत पर हमारी कोई चर्चा नहीं हुई.
बीजेपी-शिवसेना बनाए सरकार
बीजेपी-शिवसेना के बीच तकरार पर शरद पवार ने ये भी कहा, ‘‘शिवसेना और राकांपा की सरकार का सवाल ही कहां है. वे (भाजपा-शिवसेना) पिछले 25 साल से एक साथ हैं. आज या कल, वे फिर से साथ आ जाएंगे. विकल्प एक ही है कि बीजेपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएं. राष्ट्रपति शासन को दूर रखने का यही एकमात्र तरीका है.
वहीं इससे पहले NCP ने मंगलवार को कहा था कि अगर शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म करने का ऐलान कर देती है, तो महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक विकल्प पर विचार किया जा सकता है. दूसरी ओर एनसीपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उनकी पार्टी शिवसेना के साथ बातचीत आगे बढ़ाने से पहले चाहती है कि केंद्र सरकार में शिवसेना के इकलौते मंत्री अरविंद सावंत इस्तीफा दें.
शिवसेना को प्रस्ताव भेजा- बीजेपी
मंगलवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर हुई बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि जनता ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को जनादेश दिया है. हमने शिवसेना को प्रस्ताव भेजा है और हमें उनकी तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं मिला.साथ ही हम अगले 24 घंटे तक उनके जवाब का इंतजार करेंगे. उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं.
किसके पास कितनी सीटें
पार्टी सीट |
बीजेपी 105 |
शिवसेना 56 |
एनसीपी 54 |
कांग्रेस 44 |
बहुजन विकास अघाड़ी 3 |
एआईएमआईएम 2 |
निर्दलीय और अन्य दल 24 |
कुल सीट 288 |