अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी नहीं मिल रही, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि बहुत जल्द आपकी समस्या का समाधान होने वाला है, अब आपको किसी के ताने नहीं सुनने पड़ेंगे. क्योंकि आप अगर 10वीं क्लास पास कर चुके हैं और आपको सरकारी नौकरी पाने का इंतजार है, तो ssc में नौकरी पाने का आपके लिए सुनहरा मौका है. ये मौका झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) दे रहा है. जेएसएससी ने भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. वहीं आवेदन की प्रक्रिया 5 सितंबर 2019 से ही जारी है. अगर आप यहां नौकरी पाना चाहते हैं, तो जल्द आवेदन करें.
मुख्य तारीख
आवेदन करने की तारीख- 05 सितंबर, 2019 (दिन के 11 बजे से)
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 04 अक्तूबर, 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 10 अक्तूबर, 2019
उम्र सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18साल और ज्यादा उम्र 38 साल तक निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से मैट्रिक या फिर 10वीं परीक्षा (न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ) पास होना जरूरी है.
पद का नाम
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता
वेतनमान
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों के लिए 5,200 से 20,200 रुपये (2,400 रुपये ग्रेड-पे)
आवेदन की प्रक्रिया
ssc के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट jssc.in के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन कर सकते हैं.