युवाओं के लिए खुशखबरी है, उनके लिए SSC बंपर भर्तियां लेकर आया है. उनके पास SSC के जरिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. अगर आप नौकरी पाना चाहते हैं, तो नीचे दी गई सारी जानकारी को ध्यान से पढ़ें, उसके बाद ही आवदेन करें. वहीं SSC CHSL ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली है.
वहीं जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए अच्छा मौका है.
ये भी पढ़ें- SSC में निकलेगी 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जानिए पूरी डिटेल
पदों के बारे में जानकारी
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय असिस्टेंट (JSA)
डाक सहायक (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
आयु सीमा
बतादें कि इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा भी तय की गई है. जिसमें न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 27 साल तक रखी गई है.
आवेदन फीस
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए फीस का भुगतान करना पड़ेगा. जिसके लिए जनरल, OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 और SC/ST/महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए कोई फीस नहीं है.
आवेदन करने की तारीख
आवेदन करने की तारीख- 3 दिसंबर 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 दिसंबर 2019
फीस भरने की आखिरी तारीख- 12 जनवरी 2019 (ऑनलाइन), 14 जनवरी (ऑफलाइन)
कंप्यूटर की परीक्षा (पेपर 1)- 16 से 27 मार्च 2020
कंप्यूटर की परीक्षा (पेपर 2)- 28 जून
ऐसे करें आवेदन
जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है, तो उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित पेपर (सीबीटी 1 और 2 ) के जरिए होगा.
इन पदों पर भर्ती ऑल ओवर इंडिया में की जाएगी. चुने गए उम्मीदवारों को 5200 से 20200 तक की सैलरी जाएगी. जिसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय असिस्टेंट (JSA), डाक सहायक (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) के लिए ग्रेड पे 1900 और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए 2400 ग्रेड पे शामिल हैं.