आपने देखा होगा कि भारत में सेक्स एक ऐसा मुद्दा है जिस पर भारतीय लोग अब तक खुल कर बात नहीं करते है. अगर करते थे भी तो बहुत झिझक और संकोच के साथ. लेकिन वक्त अब बदल गया है. सेक्स के मामले में अब भारतीय खुल कर अपनी राय रखने लगे हैं.वे खुलकर सेक्स के बार में बात भी करने लगे हैं.
सर्वे में खुलासा
एक सर्वे के मुताबिक 2019 में कई भारतीयों ने सेक्स और वर्जिनिटी को लेकर खुल कर बात की है. सर्वे में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि देश के कई शहर सेक्स के मामले में तेजी से आगे निकल गए हैं, क्योंकि यहां पहली बार सेक्स अनुभव लेने वालों की औसत उम्र घट गई है.
आपको सुनकर हैरानी होगी कि सबसे जल्दी वर्जिनिटी खोने वाले लोगों में गुवाहाटी शहर सबसे आगे है. यहां पर 61 प्रतिशत लोगों का कहना था कि उन्हें सेक्स का पहला अनुभव बहुत ही कम उम्र में हो गया था. ये देश के उन सभी शहरों में सबसे आगे रहा जहां सर्वे हुए है. जबकि देश भर में 33 प्रतिशत लोगों का दावा है कि उन्हें पहला यौन अनुभव किशोरावस्था में हुआ था.
2003 का सर्वे कुछ और था
वहीं दूसरी ओर 2003 में किए गए सर्वे में सिर्फ 8 प्रतिशत लोगों ने ये माना था कि उनका पहला सेक्स अनुभव 18 साल से पहले हुआ था. कहीं न कहीं इन बढ़ते आंकड़ों के पीछे इंटरनेट और मोबाइल भी एक वजह हो सकती है. क्योंकि आज सेक्स से जुड़ी इंसान की ऐसी कोई फैंटसी नहीं है जो इंटरनेट पर उपलब्ध न हो.इसलिए इन आंकड़ों में इन कारणों से भी बढ़ोतरी हुई है. इंटरनेट ने लोगों की झिझक को तोड़ा है. शहर हो या गांव सेक्स के मामले में सभी का रोमांच बढ़ा है. सर्वे से ये साफ होता है कि लोग अपनी सेक्स भावना को लेकर कहीं न कहीं पहले से खुल गए हैं.
सर्वे में पूछे गए ये सवाल
सर्वे में बदलते नजरिए पर सवालों के अलावा, सर्वेक्षण में कई नए सवाल भी लोगों से पूछे. लोगों से सेक्स को लेकर उनकी फैंटसी, वफादारी, पोर्नोग्राफी और सेक्स क्षमता बढ़ाने वाली वियाग्रा जैसी दवाओं के उपयोग के बारे में पूछा गया, पहले के मुकाबले लोगों ने इस बार खुलकर अपना नजरिया रखा.