संसद सुनते ही आपके के दिमाग में सबसे पहले क्या है, एक दूसरे पर चिल्लाते हुए, एक दूसरे पर शब्दों से वार करते हुए या किसी विधेयक पर चर्चा हो रही हो तो सोते हुए सांसद, या फिर फोन चलाते हुए अक्सर ये सब आपने संसद में देखा ही होगा. लेकिन जो हम आपको बताने जा रहे है, वो ऐसा बिल्कुल नहीं है.इटली की संसद में जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया. बतादें कि जो एक सांसद और वहां के वित्त मंत्री ने किया उसे जानकर आप चौंक जाएंगे. संसद में भूकंप पर अपने भाषण के दौरान ही भावुक होकर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया और इतना ही नहीं अंगूठी निकाल कर प्रेमिका के सामने शादी का भी प्रस्ताव रख दिया.
ये भी पढ़ें- SPG विधेयक राज्यसभा में पास, शाह बोले इस बिल से PM मोदी को होगा नुकसान
एक अंग्रेजी अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार इटली के संसद में सत्र के दौरान वहां के वित्त मंत्री फ्लैवियो डी मुरो देश में आए भूकंप को लेकर सरकार के कामों की जानकारी दे रहे थे और इस पर सदन में बहस चल रही थी. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ सारे सांसद हैरान रह गए. मुरो ने भाषण देते हुए ही अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और अंगूठी दिखाते हुए पूछा कि एलिसा मुझसे शादी करोगी?
फिर क्या था, ये सुनकर पूरा सदन तालियों से गूंज उठा. वहां मौजूद सभी सांसद तालियां बजाने लगे और कुछ सांसदों ने उन्हें गले से भी लगा लिया. साथ ही 33 साल के सांसद और मंत्री मुरो साल 2016 में देश में आए भूकंप पर सरकार के किए गए कामों का ब्यौरा दे रहे थे जिस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर डाला.
अखबार के मुताबिक सांसद प्रेमिका ने भी इस प्रस्ताव को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया और तुरंत शादी के लिए हां कर दी.ये नजारा सदन में देखने वाला था.