MyUpchar
इतने तरह के होते है कपल्स, जानें कहीं आप का रिश्ता भी तो ऐसा नहीं
GlamSham Observed

इतने तरह के होते है कपल्स, जानें कहीं आप का रिश्ता भी तो ऐसा नहीं

कपल्स
कपल्स

जब आप कहीं घुमने जाते है,तो आपकी नजर कई बार जोड़ों पर पड़ती होगी. लेकिन क्या आपने कभी लोगों के व्यवहार की तरह अलग-अलग प्रकार के कपल्स के बारे में सुना है, अगर नहीं, तो

आज हम आपको कपल्स की इन खासियतों के बारे में जो इन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं. उनके बारे में बताएंगे.

पब्लिक डिस्प्ले कप्लस

जब आप पब्लिक प्लेस  घुम रहे होते हैं, तो आपने एक चीज नोटिस की होगी कि ऐसी जगहों पर कुछ ऐसे कपल्स आते हैं, जो अपनी फीलिंग्स को ओपनली जताना पसंद करते हैं. वहीं आपको ये कपल्स बाजार, मेट्रो, रेस्टोरेंट में अपने पार्टनर का हाथ पकड़े, बार-बार किस करते नजर आएंगे. उन्हें आस-पास के माहौल से कोई लेना देना नहीं होता.

परफेक्ट जोड़ी

कपल्स में परफेक्ट कपल्स सबके लिए एक आइडियल की तरह होते हैं. जो भी एक रिश्ते के लिए जरूरी होता है. वो सब इनके पास होता है. ये लोग अपने पार्टनर का साथ हर सुख-दुख में साथ देते हैं. वहीं इसके अलावा एक-दूसरे को पर्सनल स्पेस देने के साथ ही एक-दूसरे की हर जरूरत को पूरा करने में मदद करते हैं. इनका रिश्ता एक अच्छे रिश्ते की तरह होता है, जिसमें न कोई लड़ाई न ही कोई झगड़ा, सिर्फ प्यार होता है.

ऑफिस में प्यार

आपके दफ्तर में ये अपने नाम की तरह ही व्यवहार करते हैं, ये लोग अपने काम और रिश्ते में बैलेंस बनाकर चलना पसंद करते हैं. लेकिन ये ऑफिस टाइमिंग के खत्म होने का इंतजार बेसब्री से करते हैं. जिससे एक साथ कुछ देर क्वॉलिटी वक्त गुजार सकें.

कंफ्यूज्ड रिश्ते में 

इनका अंदाजा आप इनके नाम से ही लगा सकते हो, कंफ्यूज्ड कपल्स अनोखे कपल्स होते हैं. ये कभी भी ये फैसला नहीं कर पाते हैं कि ये कपल कि तरह व्यवहार करें या नहीं. क्योंकि ये एक दिन में झगड़ा करके ब्रेकअप करते हैं, तो दूसरे दिन फिर से एक साथ घुमते नजर आते हैं.

लड़ाई झगड़े से दूर रहने वाले कपल्स

इस तरह के कपल्स हमेशा दूसरों के साथ और अपने रिश्ते में हमेशा बीच का रास्ता ढूंढकर खुश रहना जरूरी समझते हैं. इसके लिए वो कई बार गलती न होते हुए भी पार्टनर से माफी मांगने से भी गुरेज नहीं करते हैं.


Advertisement

Log in

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy