महाराष्ट्र में बीजेपी के सरकार गठन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए. सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि बुधवार शाम पांच बजे से पहले फ्लोर टेस्ट करवाया जाए. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने कई निर्देश भी जारी किए हैं. इसमें वोटिंग ओपन बैलेट के जरिए होगी. इसका मतलब साफ है कि मतदान गुप्त तरीके से नहीं होगा.साथ ही शाम पांच बजे तक सभी विधायकों को शपथ दिलानी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि पूरी प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अगर इंजीनियरिंग डिग्री है तो ISRO में निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन
सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष की करीब-करीब अधिकतर मांगें मान ली हैं. ऐसे में कोर्ट ने हॉर्स ट्रेडिंग को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष ने कहा था कि जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट करवाया जाए. जबकि, गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को बहुमत सिद्ध करने के लिए 7 दिसंबर तक का समय दिया था. लेकिन SC ने शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का समय तय किया है. इस वजह से देवेंद्र फडणवीस को बहुमत साबित करने के लिए 30 घंटे का ही वक्त मिला है. साथ ही कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर चुनने का भी आदेश दे दिया है.
जस्टिस एन. वी. रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कोर्ट और विधायिका पर काफी लंबे समय से बहस चल रही है. SC ने कहा अभी तक विधायकों ने शपथ तक नहीं ली है. लोगों को महाराष्ट्र में अच्छे शासन की जरूरत है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये निर्देश
– SC ने साफ किया है कि बुधवार को महाराष्ट्र में होने वाले फ्लोर टेस्ट में वोटिंग ओपन बैलेट के जरिए होगी
– महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया को गोपनीय नहीं रखा जाएगा.
– सुप्रीम कोर्ट ने वोटिंग ओपन बैलेट से कराने का फैसला किया है.
– सुप्रीम कोर्ट ने कहा कल शाम 5 बजे तक सभी विधायक शपथ ले लें, जिससे फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द अंजाम दिया जाएगा.
– विधायकों के शपथ लेने के तुरंत बाद फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
– अभी तक की खबर के मुताबिक सुबह साढ़े 11 बजे से इस प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया जाएगा.
– सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस दौरान स्पीकर का चुनाव नहीं किया जाएगा.
– SC के मुताबिक प्रोटेम स्पीकर ही फ्लोर टेस्ट कराएगा और सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी कराएगा.
– सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि फ्लोर टेस्ट की पूरी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण करना होगा.