ये खबर आपके लिए बेहद खास है, क्योंकि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड कभी भी RRB, NTPC के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. बताया जा रहा है कि RRB ग्रुप डी एग्जाम के एडमिट कार्ड टेस्ट के एक हफ्ते पहले जारी करेगा. एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स विभाग की ऑफिशियल साइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.बतादें कि RRB की ओर से उन्हीं कैंडिडेटस को एडमिट कार्ड दिया जाएगा. जिनका एप्लिकेशन एक्सेप्ट होगा. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड डी फॉर्मों का एप्लिकेशन स्टेट्स 9 सितंबर को जारी किया था.
इसे भी पढ़ें- इंडियन कोस्ट गार्ड में 10 पास के लिए वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
RRB ग्रुप डी एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर, एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. लेकिन भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी एग्जाम एडमिट कार्ड को लेकर किसी भी निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया है और RRB ग्रुप डी एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट वक्त वक्त पर चेक करते रहें, ताकि कोई अहम जानकारी छूटने न पाए. क्योंकि 35,208 पदों के लिए एक करोड़ 26 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अप्लाई किया था. ऐसे में इतने सारे उम्मीदवारों की परीक्षा कराना रेलवे के लिए एक चुनौती होगा.
वहीं भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इस भर्ती के जरिए कुल 1,15,67,248 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद जारी किया जाएगा. चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
RRB ग्रुप डी एग्जाम एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
RRB ग्रुप डी एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
RRB ग्रुप डी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
फिर आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
उसके बाद RRB ग्रुप डी एग्जाम एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि आगे इसकी जरूरत पड़ेगी.