सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UICL) में जॉब पाने का शानदार मौका है. दरअसल यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UICL) की आधिकारिक वेबसाइट www.ucil.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर, 2019 है. काम सीखने के दौरान (Apprenticeship पीरीयड) चयनित उम्मीदवारों को रहने के लिए अपनी व्यवस्था खुद करनी होगी.
इसे भी पढ़ें- FCI में मैनेजर समेत अन्य पदों पर बंपर नौकरियां
कुल कितनी पोस्ट
फिटर- 80 पोस्ट
इलेक्ट्रीशियन- 80 पोस्ट
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) -35 पोस्ट
टर्नर / मशीनिस्ट- 15 पोस्ट
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 10 पोस्ट
मैक. डीजल / मैक. एमवी- 10 पोस्ट
बढ़ई- 10 पोस्ट
प्लम्बर- 7 पोस्ट
योग्यता
जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे मैट्रिक / एसटीडी न्यूनतम 50% के साथ पास हो. UR/OBC के लिए 45% नंबर होना ज़रूरी हैं. संबंधित ट्रेड में ITI एग्जाम में 60% नंबर हो.
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए. उम्र का आकलन 30 सितंबर 2019 के मुताबिक किया जाएगा.
चयन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट ITI और मैट्रिक के नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी.
ऐसे करें अप्लाई-
– इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले UCIL की आधिकारिक वेबसाइट www.ucil.gov.in पर जाएं.
– इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे UCIL Recruitment 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
– लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
– नए पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर दबाएं.
– सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.
– उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रख सकते हैं.