महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को सीओमो का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. ठाकरे ने अधिकारियों को विकास संबंधी कार्यों को तुरंत शुरू करने को कहा कि वे जनता के पैसे की बर्बादी के खिलाफ सतर्क रहें.
वहीं महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि ”मैं राज्य का पहला सीएम हूं, जिसका जन्म मुंबई में हुआ है. इसलिए मेरे दिमाग में ये चलता रहता है कि मैं इस शहर के लिए क्या कर सकता हूं”.
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, मैंने आरे कार शेड के काम पर रोक लगा दी है, अगले नोटिस तक आरे में एक भी पत्ता नहीं काटा जाएगा. उन्होंने साफ किया कि, आरे कार शेड के निर्माण पर रोक लगाई गई है, मेट्रो परियोजना पर नहीं. आरे कॉलोनी पर बड़ा फैसला लिया है, आरे कॉलोनी में मेट्रो शेड के लिए किए जा रहे काम पर उद्धव ने रोक लगा दी है. कॉलोनी में मेट्रो शेड बनाने के लिए 1500 से ज्यादा पेड़ काट दिए गए थे.
अब गोवा पर शिवसेना की नजर
कांग्रेस,NCP के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद शिवसेना की नजर अब गोवा पर हैं. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि, शिवसेना फ्रंट बना रही है और महाराष्ट्र जैसा चमत्कार गोवा में भी होगा. उनके इस बयान पर जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा कि शिवसेना पहले महाराष्ट्र संभाले, तब गोवा की बात करें. वहीं संजय राउत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे ने कहा कि वे ये बोल कर क्या दिखाना चाहते हैं, पहले महाराष्ट्र को तो देख लें. इस सरकार के कामकाज पर सबकी नजर रहेगी कि वो कैसा काम करती है.