भारत इस बार 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धुमधाम से मनाने जा रहा है. हर तरफ तिरंगा लहराएगा. पूरा देश आजादी की खुशियां मनाएगा. मनाए भी क्यों न क्योंकि 15 अगस्त के दिन ही हमें आजादी मिली थी. अंग्रेजों ने हम पर 200 साल तक राज किया. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान ने हमें आजाद करवाया.वलवहीं अगर 13 अगस्त की शाम को ऑफिस में आपसे कहा जाए कि 14 अगस्त को सभी लोगों ने एथनिक वियर पहनने हैं. उससे सुनते ही आपको लगेगा, कि धरती पर जादू एक बार फिर आगया. क्योंकि उसे पहनना किसी टास्क से कम नहीं होता. ऑफिस से घर जाते वक्त आप पूरे रास्ते यही सोचते हुए जाओगे कि कल क्या पहनें यार टेंशन होगई. अगर आपके पास एथनिक वियर है, तो ठीक है. अगर नहीं है तो, आप अपने दोस्तों से उसका बंदोबस्त जरूर करेंगे. अगर ज्यादा है, तो फिर भी कंफ्यूजन. इसी सोच को सोचते हुए ज्यादातर लोग रात को सो नहीं पाएंगे कि वो ऑफिस में कल कैसे लगेंगे.

फिर आती है 14 अगस्त की सुबह जिसने आपको पूरी रात बैचेन किया. कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो सोकर लेट उठे होंगे. कुछ लोग ऑफिस से पहले जिम भी गए होंगे. कुछ ये सोच कर रात को सोए होंगे कि सुबह उठकर कपड़े कपड़े प्रेस करवा लेंगे. कहीं न कहीं जल्दबाजी में आप सुबह फिर एक बार कंफ्यूज हो जाते हैं कि मैं कैसा लग रहा हूं या लग रही हूं. लेकिन इन चीजों से बचते हुए आप ऑफिस के लिए निकल जाते हो.

मेट्रो, बस ऑटो, कार में ऑफिस जाते वक्त आप रास्ते में लोगों को देखते हो कि मेरे जैसे कितने लोग है, एचआर का कहना मान कर एथनिक वियर पहनकर ऑफिस जा रहे है. कहीं न कहीं आपको अंदर एक एहसास होता है कि कहीं मैं सबसे अलग तो नहीं लग रहा. सब मुझे ऐसे क्यों देख रहे हैं. शायद आप नहीं जानते कि सभी लोग आप को देखकर यही सोच रहे होते हैं कि आप अच्छे लग रहे हैं. इन सबको सोचते हुए, आप ऑफिस में जैसे ही पहुंचते है. सभी लोग आपको देखते ही कहते हैं कि आप अच्छे लग रहे हो. इसी बीच उन लोगों की भी आवाज आती है. जो एथनिक वियर नहीं पहन कर आए होते. तो आपको ये सब सुनकर ऐसा लगता है, जैसे आप गंगा जी नहा आए.

तो दोस्तों कुछ भी हो जाए हमें अपने हर पर्व को खुशियों के साथ और सभी के साथ मिलजुल कर मनाना चाहिए.