अगर आपसे पूछा जाए कि महाभारत क्यों हुई थी. तो आप कहेंगे कि पंचाली का सभा में अपमान हुआ था. जिस कारण कौरव-पांडव में युद्ध हुआ था. क्योंकि पांडव अपनी पत्नी को जुए में हार गए थे. वैसा ही एक मामला यूपी के कानपुर में सामने आया है.
जहां जुआ खेलने के शौकीन एक पति अपनी धर्मपत्नी को ही दांव पर लगा दिया और अपने दोस्तों से जुए में हार गया. वहीं दांव हारने के बाद उसके चार दोस्तों ने उसकी पत्नी पर हक जताना शुरू कर दिया. फिर महिला के साथ रेप करने की कोशिश की गई. महिला ने किसी तरह रसोई में जाकर अपनी इज्जत बचाई और पुलिस को फोन लगाया. पुलिस आई और महिला को फटे कपड़ों में देख 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया और कुछ देर बाद ही उन्हें छोड़ दिया.
पीड़िता ने रोते हुए बताया कि मेरे पति ने जुए में मेरा ही दांव लगा दिया था. ये कैसा पति, जो मुझे दांव पर लगाकर जुए में हार जाए. इसके बाद मैंने 100 नंबर पर पुलिस को कॉल किया. महिला का आरोप है कि उसका पति नशे का आदी है और वो बीती 15 तारीख को अपने दोस्तों के साथ घर में जुआ खेल रहा था. जब उसके पास सारे पैसे खत्म हो गए तो उसने बिना कुछ जाने समझे मेरा ही दांव लगा दिया. उसके दोस्तों ने सारी हदें पार कर दी और मेरा रेप करने की कोशिश की.
महिला का आरोप है कि जब पुलिस में शिकायत की तो पुलिस सभी आरोपियों को पकड़ कर ले आई, लेकिन कुछ देर बार ही उन्हें छोड़ दिया. वैसे तो इस मामले में इतना गंभीर आरोप लगाते हुए ,पुलिस इसमें एफआईआर लिखने के बाद भी इसे ठंडा करती दिख रही है. तभी बगैर जांच के ही इतने बड़े मामले को पति-पत्नी विवाद का रूप बता दिया.
4 Men Molested A Woman