आजकल लड़कों को बियर्ड लुक रखना बहुत पसंद है. जिसे देखो, वो लड़का दाढ़ी लंबी करके घुम रहा है. ऊपर से नवंबर का महीना आपने सुना होगा, नो शेव नवंबर. क्या आपको पता है कि बियर्ड के कई फायदे है. अगर आपके घर वाले आपको दाढ़ी कटवाने के लिए कहते है, तो उन्हें ये आर्टिकल पढ़ के सुना देना. बतादें कि बियर्ड रखने वाले बीमारियों से दूर रहते है.इससे स्कीन की कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. दाढ़ी रखने के कई फायदे है, ये जानने के बाद आप भी बियर्ड रखना शुरू कर देंगे.
स्किन कैंसर नहीं होता
सूरज की किरणों से निकलने वाली अल्ट्रावॉयलेट रेज को दाढ़ी रोक लेती है.जैसा कि आप जानते है कि सूरज से निकले वाली किरणे सीधे आपके चेहरे पर पड़ती हैं, लेकिन जब आप बियर्ड लुक रखते हैं तो ऐसे में सूरज से निकलने वाली खराब किरण आपके चेहरे पर सीधा न पड़ कर पहले आपकी दाढ़ी पर पड़ती है.जिससे वो आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाती.
एलर्जी और अस्थमा से बचाव
आपको अगर अस्थमा और एलर्जी है तो ऐसे में आपके चेहरे के बाल फिल्टर का काम करते हैं. ये स्किन पर एलर्जी को जमने से रोकते हैं जिससे आपके स्किन को कोई परेशानी नहीं होती. आप को दाढ़ी सुरक्षित रखती है.
चेहरे पर चमक
बियर्ड रखने वाले लोग बियर्ड न रखने वालों की तुलना में ज्यादा स्मार्ट और यंग दिखते हैं. उनके चेहरे के स्किन को सीधे तौर पर सूर्य की किरणों का सामना नहीं करना पड़ता है, ऐसे में वो हमेशा जवां नजर आते हैं. उनके चेहरे का ग्लो बना रहता है. उनकी चमक नहीं जाती.
बदलता मौसम बेअसर
बतादें कि दाढ़ी आपको ठंड के मौसम में गर्मी का एहसास कराती हैं तो वहीं गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा से बचाकर रखती है. इससे आपके चेहरे पर कोई असर नहीं पड़ता है.
दाढ़ी के फायदे ही फायदे
– चेहरे पर झुर्रिया नहीं दिखती है
– बियर्ड वाले लोगों महिलाओं को अधिक पसंद
– दाढ़ी रखने से स्कीन में बनी रहती है नमी
– लड़के दाढ़ी रखने लगे हैं क्योंकि दाढ़ी से ना सिर्फ लड़कों का लुक मेच्योर नजर आता है बल्कि इससे उनकी पर्सनैलिटी में भी गजब का आकर्षण देखने को मिलता है.
– कई सारे हानिकारक बैक्टिरिया को त्वचा में जाने से रोकती है